LLB के स्टूडेंट ने CM को बम से उडाने की दी धमकी… पुलिस ने पकड़ा तो बोला ” फेमस होने की चाह में, दी धमकी”….
UP के CM योगी आदित्यनाथ को 5 दिन में बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अनिरुद्ध पांडेय निवासी हनुमान गंज को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।धमकी देने के बाद आरोपी ने @uppstf और @Uppolice को टैग भी किया था। तुरंत ही UP पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को पकड़ लिया।
अनिरुद्ध X के BIO में भाजपा (BJYM) मंडल अध्यक्ष और ABVP का लीडर भी लिखा मिला है। अब पुलिस जांच कर रही है की अनिरुद्ध ने @myogiadityanath को हत्या की धमकी क्यों दी थी। हालांकि वह इस बात को पब्लिसिटी पाने के लिए करना बता रहा है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट