लखनऊ – पंत नगर, रहीम नगर और अब्रारनगर पर बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा।
कोई आधिकारिक बयान सरकार की तरफ से नहीं, ट्वीट भी डिलीट हुआ।
कुकरैल नदी को लेकर CM कार्यालय का ट्वीट डिलीट।
बुलडोजर कार्रवाई रोकने का ट्वीट डिलीट हुआ।
सीएम ऑफिस से कार्रवाई रोकने का ट्वीट हुआ था।
पंतनगर, रहीमनगर में कार्रवाई रोकने का पोस्ट था।
पोस्ट होने के कुछ मिनट बाद ट्वीट डिलीट किया गया।
बुलडोजर कार्रवाई रोकने के संबंध में अभी कोई आदेश नहीं।
ट्वीट डिलीट होने के बाद पुराना आदेश फिर से अमल में आया।
पंतनगर, रहीमनगर, अबरारनगर में बुलडोजर चलेगा।
कल रात से खुशी मना रहे प्रभावितों को जोर का झटका।
यूपी सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
सीएम ऑफिस से किया गया ट्वीट पोस्ट भी डिलीट हुआ ।
ब्यूरो रिपोर्ट