*अपडेट थाना कोहना*
*नशे में धुत कार सवार ने अधिवक्ता को 20 मीटर खींचने के बाद कुचल दिया*
उक्त प्रकरण में अवगत कराना है कि दिनांक-23.6.2024 को रात्रि करीब 9:00 बजे रैना मार्केट चौकी क्षेत्र आर्य नगर के पास एक गाड़ी नंबर-UP 78 GZ 1898 हुंडई वेन्यू कार चालक अज्ञात द्वारा भोला तिवारी पुत्र उमा तिवारी निवासी एफएम कॉलोनी 8 ब्लॉक कानपुर नगर को टक्कर मारते हुए कुचलकर फरार हो गया। सूचना पर थाना कोहना पुलिस द्वारा घायल भोला तिवारी को तत्काल हैलट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दौराने इलाज मृत्यु हो गई। आरोपी उपरोक्त वाहन स्वामी के पते पर दबिश दी गई किंतु अभी फरार है, लगातार तलाश की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट