*शुक्लागंज निर्माणधीन 3 मंजिला इमारत से गिरकर मजदूर की मौत*
*परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल*
शुक्लागंज अंबिकापुरम के कौशल जनरल स्टोर के पीछे 3 मंजिला निर्माणधीन इमारत मे काम करते वक़्त मजदूर की गिरकर हुई मौत। मौके पर पहुची गंगाघाट पुलिस ने शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही के लिए भेजा।
गंगाघाट के अंबिकापुरम में अनिल रावत नामक युवक की निर्माणाधीन मकान में गिरने से मृत्यु हो गई मृतक वहां पिछले 1 साल से लगातार ठेकेदार के साथ लेवर का कार्य कर रहा था मृतक गंगाघाट कोतवाली के मरहला चौकी के अंतर्गत बनी कजौरा का रहने वाला था मृत्यु के बाद घर वाले जीवन यापन के लिए बैठे मकान में धरने पर।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट