कानपुर में भीषण गर्मी और कड़े सुरक्षा घेरे में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
बेनाझाबर स्थित मरकजी ईदगाह में नमाज के बाद देश में खुशहाली, अमन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की गई। इसके बाद जानवरों की कुर्बानी दी गई। बकरीद के पर्व पर ईदगाह के बाहर पुलिस, प्रशासन के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे। ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। मरकजी ईदगाह में लाउडस्पीकर परिसर के बाहर नहीं लगाए गए। पुलिस प्रशासन लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करता रहा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट