*उत्तर प्रदेश शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……
➡लखनऊ-बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम, DCP वेस्ट ने नक्खास में पुलिस फोर्स की मीटिंग ली, एडीसीपी वेस्ट सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद, नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर ड्यूटी लगी, कुर्बानी को लेकर स्टैटिक ड्यूटी भी लगाई गई, ड्रोन से व्यस्ततम और नमाज स्थलों की निगरानी, पुराने लखनऊ में पुलिस के साथ 7 कम्पनी PAC तैनात, 700 पुलिस कांस्टेबल,250 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, आरपीएफ और 15 राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए.
➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने विद्युत कार्मिकों को बधाई दी, प्रदेश में हो रही निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए दी बधाई, भीषण गर्मी, लू में उपभोक्ताओं को नहीं हुई परेशानी-शर्मा, बिना भेदभाव के प्रदेश को मिल रही 24 घंटे बिजली-शर्मा, 30,618 मेगावाट की अधिकतम मांग पूरी की गई- शर्मा, 50 सालों की विद्युत की बिगड़ी व्यवस्था पटरी पर-शर्मा.
➡लखनऊ – यूपी में चांदी के गहनों में भारी मिलावट की खबर, आगरा-मथुरा के बाजारों से देशभर में खपाए जाते हैं, इन खोटे गहनों में एलुमिनियम-गिलट मिलाया जाता है, चमक की आड़ में मिलावटी चांदी खपाई जा रही है,12 हजार से ज्यादा चांदी के गहनों की जांच में मिलावट ,चांदी के गहनों में 70 प्रतिशत से अधिक की मिलावट है , दूसरे गहनों में ये मिलावट बड़े पैमाने पर की जा रही है.
➡लखनऊ- एयरपोर्ट से सभी इंटरनेशनल उड़ानें टी 3 जाएंगी, 18 जून से टर्मिनल मध्य रात्रि से बंद किया जाएगा, सभी उड़ानें नए बने T 3 टर्मिनल से संचालित होंगी, 19 जून को रात 12 बजे के बाद शुरु होगा संचालन.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, जनकल्याण कार्यों की निगरानी करें MP,MLA-सीएम,,आमजन के विश्वास की डोर को और मजबूत करें-CM,लोकसभा चुनाव परिणाम पर विधानसभावार चर्चा की, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने को तत्पर रहें-CM,‘विकास कार्यों के नए प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं’,विकास और जनकल्याण सरकार की प्रतिबद्धता है-CM,लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है- सीएम योगी.
➡मेरठ- युवती की गला काटकर हत्या से हड़कंप, युवती के शव के पास ही घायल पड़ी मिली मां, जल निगम में कर्मचारी थी 26 वर्षीय मोना, लूटपाट और चोरी के दौरान हत्या की आशंका, घर के अंदर ही वारदात को दिया गया अंजाम, लूटपाट-आपसी विवाद में हत्या की पुलिस कर रही जांच, गंभीर घायल मां का मेडिकल में चल रहा है उपचार, थाना कोतवाली के बुढ़ाना गेट का मामला.
➡रायबरेली-रायबरेली में डबल मर्डर और सुसाइड से सनसनी, रायबरेली में एक घर में 3 शव मिलने से हड़कंप, मां ने पहले बेटी और बेटे को मौत के घाट उतारा, हत्या करने के बाद मां ने फांसी लगाकर दी जान, लालगंज कोतवाली के लोदीपुर उतरावा की घटना.
➡अम्बेडकरनगर-मंत्री संजय निषाद का इंडिया गठबंधन पर हमला, इंडिया गठबंधन ने झूठ बोलकर जनता को बरगलाया-संजय, ‘जनता ने भाजपा को छोड़कर इंडिया गठबंधन को वोट दिया, गठबंधन को सत्ता में नहीं आना था इसलिए झूठ बोला-संजय, बीजेपी ने जो वादा किया वह पूरा किया जा रहा है- संजय , विपक्ष ने चुनाव में आरक्षण का भय पैदा किया-संजय , समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे संजय निषाद.
➡फर्रुखाबाद- खड़े ट्रक में डीसीएम ने जोरदार मारी टक्कर , एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से हुई घायल, 3 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस, डीसीएम ड्राइवर व हेल्पर डीसीएम छोड़कर फरार , फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला.
➡मुरादाबाद -युवती को धमकी देने,रुपयों की मांग का मामला, पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया, तांत्रिक क्रिया में युवती का बनाया था अश्लील वीडियो, तांत्रित क्रिया में व्हाट्सएप से वीडियो कॉल पर बैठाया था, गलत तरीके से अश्लील वीडियो बनाने का था आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहा था रुपए, पुलिस ने आरोपी से मोबाइल,वीडियो किया बरामद.
➡बिजनौर-लाल,नीलीबत्ती लगी गाड़ियों पर पुलिस की नजर, ट्रैफिक पुलिस ने चीफ मेडिकल ऑफिसर की गाड़ी रोकी , CMO से सरकारी गाड़ी में लगी लाइट उतारने को कहा, थाना शहर कोतवाली के सेंट मैरिज चौराहे का मामला.
➡कानपुर- सीसामऊ विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव , आगजनी मामले में इरफ़ान सोलंकी को हुई सजा,इरफ़ान सहित 5 लोगों को 7 साल की हुई सजा , UP में 10 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव.
➡पौड़ी- अनियंत्रित कार सड़क से गहरी खाई में गिरी,कार सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत ,3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,सड़क से 350 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार ,SDRF और पुलिस जवानों ने घायलों को निकाला, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हुई, कठुली से श्रीनगर जाने वाली सड़क पर हादसा
➡मुंबई- DEO मुंबई सब अर्बन डिस्ट्रिक्ट ने किया स्वीकार, 48 वोट से जीते सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ केस, मतगणना केंद्र में फोन इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, सांसद वायकर के रिश्तेदार मोबाइल लेकर गए थे-DEO, करीबी मंगेश पंडिलकर और दिनेश गौरव को नोटिस, मोबाइल फोन को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया, नेस्को सेंटर के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट