लखनऊ
UP में 30 जून को रिटायर होने वाले अफ़सर/कर्मचारी वेतन वृद्धि के हक़दार !!
उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी से रिटायर हुए IAS अफसरों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले अफसरों को 1 जुलाई को मिलने वाले वेतन वृद्धि के लाभ की मांग किया था High_Court इस पर फैसला देते हुए कहां की 30 जून को सेवानिवृत होने वाला कर्मचारी 1 जुलाई को मिलने वाले वेतन वृद्धि का हकदार है इंक्रीमेंट कर्मचारियों के पिछले साल की की गई सेवाओं का पारिश्रमिक होता है इसे रोकना अविधिक है न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय की कोर्ट ने यह फैसला IAS ओम नारायण सहित चार अन्य IAS की तरफ से दायर की गई याचिका में सुनते हुए कहा है
IAS ओम नारायण सिंह
IAS अनिता श्रीवास्तव
IAS जगतराज त्रिपाठी
IAS डॉक्टर सुरेंद्र कुमार
IAS नरेंद्र शंकर पांडेय
UP के यह सभी IAS अफ़सर 30 जून को अलग अलग वर्षो में सेवानिवृत्त हुए है इन्हें सरकार ने 1 जुलाई को मिलने वाला इंक्रीमेंट का लाभ नहीं दिया है इसके विरोध में इन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम_कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए याचिका दायर किया था हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निदेशक पेंशन निदेशालय की समक्ष अभ्यावेदन दाखिल करने को कहा है पेंशन निदेशक को निर्देश दिया है कि वह अभ्यावेदन प्राप्त करने के बाद सत्यापन कर याचिकाकर्ताओं को फौरन इंक्रीमेंट प्रदान ।
सह संपादक
संजीव सक्सेना की रिपोर्ट