सिंधी समाज ने कहा पहले मतदान फिर जलपान, ली भारी संख्या में शपथ।
कानपुर नगर, भारत सरकार के गठन में अपने वोट के जरिए भागीदारी निभाने के लिए, पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने देश के सबसे बड़े पर्व के लिए एक जुटता दिखाइ,लोकसभा चुनाव में 100% मतदान कराने के लिए आज कानपुर का पूरा सिंधी समाज श्रीझूले लाल शिव मन्दिर 13 ब्लॉक गोविन्द नगर कानपुर में एकत्रित हुआ।
आयोजन में महिलाओं ने भी खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी भक्तो ने भगवान श्रीझूले लाल जी जयकारे लगाए। पूरा मंदिर आयो लाल झूले लाल के उद्घघोष से भक्तिमय हो गया। सिंधी समाज के अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी जी ने सबको वरुण देवता श्री झूले लाल जी के समक्ष हाथ आगे बढ़ाकर सबको यह संकल्प दिलाया ” पहले मतदान फिर जलपान” के नारे के साथ सुबह अपना वोट डालेगा। तत्पश्चात परिवार व पड़ोसी का वोट डलवाएगा। फिर यही कार्य उपरोक्त व्यक्त करेगा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष),बलराम कटारिया ,गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश कटारिया, पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, मनोज तलरेजा, राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया। आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट