दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, सपा और कांग्रेस रामविरोधी – सीएम योगी,ये लोग आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते- CM ,रामभक्तों पर फायरिंग कराई थी – सीएम योगी ,रामगोपाल के राम मंदिर वाले बयान पर बोले सीएम, ये लोग सनातन विरोधी लोग हैं- सीएम योगी, हमेशा से राम मंदिर का विरोध किया – सीएम,रामगोपाल के बयान से सपा की मंशा उजागर- सीएम ,वोट बैंक के लिए आस्था से खिलवाड़- सीएम योगी ,ये लोग ईश्वरीय शक्ति को चुनौती दे रहे- सीएम योगी, ईश्वरीय शक्ति को चुनौती देने वाले बर्बाद हुए- सीएम,इन लोगों के बयान आतंकवाद समर्थक – सीएम योगी ,ये लोग सिर्फ अपने वोटबैंक के लिए काम करते हैं- CM , सपा हिंदू आस्था का सम्मान नहीं करती- सीएम, सपा सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है- सीएम, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता- सीएम योगी
➡लखनऊ- यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी,10 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान ,एटा में 11 बजे तक 27.17 फीसदी मतदान ,मैनपुरी में 11 बजे तक 25.13 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 11 बजे तक 26.02 प्रतिशत मतदान,फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.42 फीसदी मतदान ,फतेहपुर सीकरी में 11 बजे तक 27.63 प्रतिशत मतदान ,संभल में 11 बजे तक 29.55 प्रतिशत मतदान ,आगरा में 11 बजे तक 25.87 प्रतिशत मतदान ,बरेली में 11 बजे तक 23.60 फीसदी मतदान, आंवला में 11 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान,हाथरस में 11 बजे तक 25.05 फीसदी मतदान
➡लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, मैं जनता से अपील करता हूं वोट जरूर करें-दानिश, ये हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है-दानिश आजाद , लोकतत्र के पर्व में हिस्सेदार बने और वोट करें-दानिश, जनता का मूड है वो मोदी की गारंटी के प्रति है-दानिश, विपक्ष हताश,निराश है इसलिए आरोप लगा रहे-दानिश
➡लखनऊ- संभल की घटना पर सपा ने एक्स पर किया पोस्ट ,संभल में मतदाताओं को पीटा,धमकाया जा रहा-सपा ,कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी में मतदाताओं को पीटा जा रहा-सपा ,संभल,असमोली समेत सभी क्षेत्रों में धमकाया जा रहा-सपा , पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा-सपा, वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे-सपा,परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है-सपा , संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो-सपा
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य 9 मई को करेंगे नामांकन, RSSP के प्रत्याशी के रूप में करेंगे नामांकन,कुशीनगर के लोकसभा क्षेत्र संख्या-65 से नामांकन ,जिला मुख्यालय में धूमधाम से नामांकन करूंगा-स्वामी , कुशीनगर के पडरौना में जनसभा भी करेंगे.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान की अपील की ,वोट का अधिकार लोकतंत्र की ताकत- केशव , विकसित भारत के लिए मतदान जरूरी- केशव
➡लखनऊ- यूपी में इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक आज , कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे होंगे शामिल, फतेहपुर,बांदा,हमीरपुर और झांसी में होगी बैठक , न्यायपत्र वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे अविनाश पांडे
➡आगरा- समाजवादी पार्टी के ट्वीट का मामला, किसी भी मतदाता को नहीं धमकाया गया-डीसीपी सिटी, शांतिपूर्वक हो रहा है मतदान-डीसीपी सिटी, मौके पर एसीपी ने पहुंचकर की है जांच-डीसीपी सिटी, युवक को पुलिस के पीटने का मामला, मामले में होगी सख्त कार्रवाई-डीसीपी सिटी, मामले की जांच के दिए गए हैं आदेश-डीसीपी सिटी, बूथों का फोर्स के साथ जायजा ले रहे हैं डीसीपी सिटी
➡धर्मेंद्र यादव का बयान-मैनपुरी में सपा की बड़ी जीत होगी – धर्मेंद्र यादव, इंडिया गठबंधन सभी सीटें जीत रहा – धर्मेंद्र यादव, अखिलेश जी मंदिर गए, BJP मंदिर धुलवा रही- धर्मेंद्र, क्या BJP हिंदू होने का सर्टिफिकेट दे रही? – धर्मेंद्र यादव, हमारे एजेंट्स को बैठा रही पुलिस- धर्मेंद्र यादव,तमाम शिकायतें हम लोगों को मिल रही- धर्मेंद्र ,करहल में महिलाओं को पुलिस रोक रही- धर्मेंद्र ,मैनपुरी में सपा की बड़ी जीत होगी – धर्मेंद्र यादव इंडिया गठबंधन सभी सीटें जीत रहा – धर्मेंद्र यादव, अखिलेश जी मंदिर गए, BJP मंदिर धुलवा रही- धर्मेंद्र,क्या BJP हिंदू होने का सर्टिफिकेट दे रही? – धर्मेंद्र यादव ,हमारे एजेंट्स को बैठा रही पुलिस- धर्मेंद्र यादव ,तमाम शिकायतें हम लोगों को मिल रही- धर्मेंद्र , करहल में महिलाओं को पुलिस रोक रही- धर्मेंद्र
➡सीतापुर- सीतापुर के मिश्रिख में सीएम योगी आदित्यनाथ,दुनिया आज सीतापुर की तरफ देख रही-सीएम ,सनातन को गाली देने का फैशन बन गया-सीएम , आपके आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे-सीएम, सनातन विरोधी कहां ठहर पाएंगे-सीएम योगी, अपनी हार को सुनिश्चित करने लगे-सीएम,नैमिषारण्य के विकास के लिए वोट करें-सीएम , यहां हवाई सेवा की शुरूआत करने जा रहे हैं-सीएम, यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा-सीएम, प्रभु श्रीराम पर विश्वास करने वाला ही काम करेगा-सीएम, राम भक्तों पर गोली चलाने वाले काम नहीं कर सकते-CM,सबका एक ही नारा है फिर एक बार 400 पार-सीएम ,हमने बदलते भारत को देखा है-सीएम योगी ,दुनिया में भारत ने अपना सम्मान बढ़ाया है-सीएम ,हमने धारा 370 समाप्त किया है-सीएम योगी , बदलते भारत में लगातार विकास हो रहे-सीएम,80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम ,पहली की सरकारों में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं-सीएम ,अब पैसा दिल्ली,लखनऊ से सीधे गरीब तक पहुंच रहा- CM, 12 करोड़ घरों में शौचालय बन गए हैं-सीएम योगी
➡फिरोजाबाद- सपा प्रत्याशी अक्षय यादव का बयान,हर धर्म, जाति के लोगों का वोट मिल रहा- अक्षय ,इस बार इंडिया गठबंधन जीतेगा – अक्षय यादव ,कई जगह वोट डालने नहीं दिया जा रहा – अक्षय ,मोबाइल से फर्जी आधार कार्ड चेक हो सकते हैं- अक्षय, लेकिन पुलिस बिना जांच किए लौटा रही- अक्षय यादव
➡प्रयागराज- फूलपुर और इलाहाबाद सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी, इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,फूलपुर संसदीय सीट के लिए 32 प्रत्याशियों ने किया नामांकन , 6 मई को नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी, 7 मई से नामांकन पत्र की जांच, 9 मई को नाम वापसी, 25 मई को दोनों सीटों पर होगा मतदान
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को मिली राहत,आरोपी को 6 साल बाद मिली बड़ी राहत ,जेल में बंद अनिकेत दीक्षित को दी गई जमानत , अगस्त 2024 तक संबंधित कोर्ट को ट्रॉयल पूरा करने का निर्देश,कानपुर के कल्याणपुर थाने में दर्ज है मुकदमा ,मुक़दमा दर्ज होने के बाद अप्रैल 2018 से याची जेल में बंद है ,याची की पहली जमानत याचिका हाईकोर्ट से ख़ारिज हुई थी , दूसरी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दी जमानत
➡हापुड़- अभद्रता करने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभाग की जांच भी तेज, पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज की थी रिपोर्ट, हापुड के कस्तला कासमाबाद स्कूल का मामला.
➡रायबरेली- मामूली बात पर दबंगों परिवार को जमकर पीटा, मामूली बात पर दंपति और बेटी को जमकर पीटा, मारपीट की घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने किया रेफर, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ओनई जंगल की घटना.
➡महराजगंज- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, केट खेल रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, क्रिकेट खेल रहे अन्य युवक बाल-बाल बचे, पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी का मामला
➡अमरोहा- नौगावां सादात में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार ,हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत ,ड्राइवर समेत चार लोग घायल ,पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गांव पीलाकुंड के पास हुआ हादसा
➡मिर्जापुर- अनुप्रिया पटेल के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा,कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता ने किया हंगामा ,अनुप्रिया के स्वागत के लिए बुलाने के बाद बैठा देने पर नाराज ,कार्यकर्ता को मनाने में जुटीं अनुप्रिया पटेल , कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में रुकने से किया इंकार
➡अलीगढ़- इगलास के नगला वीरा बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट, सुबह 7 बजे से अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट,अलीगढ़ की विधानसभा इगलास में वोट बहिष्कार ,सूचना के बाद मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंचे , करीब 4 से 5 गांव के मतदाता बूथ के पास एकत्रित हुए
➡संभल- सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से झड़प, जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस ने बीएलओ का बस्ता छीना – जियाउर्रहमान ,वोट प्रतिशत नहीं बढ़ने देना चाहती पुलिस- जियाउर्रहमान मुस्लिम वोटरों से ,बूथों पर अभद्रता हो रही- जियाउर्रहमान
➡अमरोहा- 100 रुपये के लेनदेन को लेकर युवक वीरेंद्र की हत्या, आरोपी संजय ने ईंट से कुचलकर की युवक की हत्या, उपचार के दौरान अस्पताल में युवक की मौत , पुलिस ने आरोपी पर किया मुकदमा दर्ज, डिडौली कोतवाली के ड्योढ़ी उर्फ हादीपुर का मामला
➡फिरोजाबाद- किसान की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, आग से 6 बीघा गेहूं की कटी फसल जलकर स्वाहा,k सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नंगला ऊमर की घटना.
➡कानपुर- किदवई नगर में सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, हार्ट अटैक से महिला के मौत की जताई जा रही आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी पुलिस, किदवई नगर थानाक्षेत्र के किदवई नगर इलाके का मामला.
➡आगरा- आगरा कैंट इलाके में मुस्लिम वोटर्स से अभद्रता, सपा ने एक्स पर पोस्ट कर EC से शिकायत की,बूथ संख्या 319 पर मुस्लिम वोटर्स से अभद्रता , मतदाताओं को धमका कर वोट डालने से रोकने का आरोप
➡महोबा – ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,सड़क न बनने से नाराज हैं ग्रामवासी ,सीडीओ सहित कई अधिकारी समझाने में जुटे , mजैतपुर के ठठेवरा,रावतपुरा खुर्द का मामला
➡फिरोजाबाद – रजावली के नगला ईश्वरी के बूथ पर रुका मतदान,एक बूथ पर दो गांवों का मतदान ,4 वोट डलने के बाद नहीं हो रहा मतदान , 997 वोटर में से सिर्फ़ 4 ने किया मतदान
➡मैनपुरी- सपा कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल , शासन-प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने के लिए बोला,बीजेपी के लोगों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप , करहल क्षेत्र के ग्राम शहर में बूथ संख्या 356, 357 का मामला
➡बदायूं- सपा प्रत्याशी आदित्य यादव का बयान, खराब ईवीएम को बदला जाए – आदित्य, प्रशासन वोटिंग कम कराने के प्रयास में- आदित्य, हम हर सूचना प्रशासन को दे रहे हैं- आदित्य, संविधान बचाने के लिए मतदान की अपील.
➡मथुरा- अज्ञात कारणों से बाजार में लगी आग, आग से करीब 30 दुकानें जलकर राख, 2 घंटे देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी, राया कस्बा के मुख्य बाजार में की घटना , करीब 30 दुकानें जलकर राख हो गईं.
➡बरेली- वोटर पर्ची न आने से मतदाता हो रहे हैं परेशान , मतदाताओं ने अध्यक्ष पर भेदभाव का लगाया आरोप, मतदाताओं का कहना है अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी हैं, एक समुदाय के क्षेत्र में पर्ची भेजने से परहेज किया है, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा, आंवला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का मामला
➡फतेहपुर- दोस्तों के साथ यमुना नहाने गया किशोर नदी में डूबा, गोताखोर कर रहे डूबे किशोर आर्यन की खोज,.दो घंटे बाद भी किशोर का नहीं चल सका पता ,किशनपुर थाना के एकडला यमुना घाट का मामला
➡अहमदाबाद – पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया, रानिप पोलिंग बूथ पर पीएम ने मतदान किया, देशवासियों से मतदान की अपील – पीएम मोदी, मतदान एक सामान्य दान नहीं है – पीएम मोदी.
➡सैफई- मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान,भाजपा प्रत्याशी और उनके रिश्तेदारों पर आरोप ,मतदान को प्रभावित करने का डिंपल ने लगाया आरोप ,सत्ता में बैठे लोग असुर प्रवृत्ति के लोग हैं- डिंपल ,संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही- डिंपल,मैनपुरी में बड़ी जीत होगी, BJP बौखला गई- डिंपल ,राम को मानने वाले सभी का सम्मान करते हैं- डिंपल , BJP राम के नाम पर सिर्फ वोट मांगती है- डिंपल यादव
➡ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्ध विवि में पानी की टंकी में मिला शव, पानी की टंकी में महिला का शव मिला,हत्या की आशंका, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , विश्वविद्यालय की तीसरी मंजिल पर है पानी की टंकी, महिला का पति भी घर से गायब,पुलिस तलाश में जुटी, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 1 थाना क्षेत्र का मामला.
➡उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे 229 पर हुआ हादसा, तीर्थ स्थल से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी,कार सवार एक ही परिवार के 6 यात्री गंभीर घायल ,कार सवार महिला की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर , चालक को झपकी आने से हुआ भीषण हादसा, बांगरमऊ के ऑलमऊ सराय गांव के पास की घटना
➡फिरोजाबाद- सपा प्रत्याशी अक्षय यादव का बयान,हर धर्म, जाति के लोगों का वोट मिल रहा- अक्षय ,इस बार इंडिया गठबंधन जीतेगा – अक्षय यादव ,कई जगह वोट डालने नहीं दिया जा रहा – अक्षय ,मोबाइल से फर्जी आधार कार्ड चेक हो सकते हैं- अक्षय, लेकिन पुलिस बिना जांच किए लौटा रही- अक्षय यादव
➡उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे 229 पर हुआ हादसा,तीर्थ स्थल से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी ,र सवार एक ही परिवार के 6 यात्री गंभीर घायल, कार सवार महिला की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर, चालक को झपकी आने से हुआ भीषण हादसा, बांगरमऊ के ऑलमऊ सराय गांव के पास की घटना
➡फिरोजाबाद- नीम खेरिया में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार, मतदाताओं ने रोड को लेकर किया मतदान का बहिष्कार, नीम खेरिया में रेलवे द्वारा रोके गए रास्ते का विरोध, रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर किया मतदान का बहिष्कार.
➡कानपुर- 8 मई को कन्नौज के तिर्वा में अमित शाह जनसभा करेंगे, अकबरपुर के घाटमपुर में 8 मई को सीएम योगी की जनसभा, कन्नौज के रसूलाबाद में 9 मई को भी करेंगे जनसभा, 9 मई को फतेहपुर के बिंदकी में जेपी नड्डा की जनसभा
➡सैफई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा आरोप,बीजेपी मैनपुरी में बूथ लूटना चाहती है – अखिलेश ,शाम 4 बजे BJP बूथ लूटने की तैयारी में- अखिलेश , हार रही बीजेपी तो लूटेंगे बूथ- अखिलेश यादव
➡बदायूं- बिसौली के भरतपुर, ललुआनगला में मतदान बहिष्कार,मोतीपूरा दौलतपुर, मुशिया नगला में मतदान बहिष्कार , करीब आधा दर्जन गांव में सुबह से एक वोट नहीं पड़ा
➡सैफई- मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान,10 साल में सरकार काम नहीं कर पाई- डिंपल ,आज संविधान को बचाने का दिन है- डिंपल यादव , सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें – डिंपल
➡संभल – बूथ नंबर 369 की ईवीएम 15 मिनट रही बंद,मशीन में पर्ची फंसने से हुई बंद-एजेंट , बूथ नंबर 369 जूनियर हाई स्कूल बहजोई का मामला
➡अहमदाबाद- उद्योगपति गौतम अडानी ने मतदान किया,परिवार के साथ गौतम अडानी ने वोट डाला , गौतम अडानी ने लोगों से मतदान की अपील की
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं- सुप्रीम कोर्ट,केजरीवाल सीएम हैं, ये चुनाव का समय है- सुप्रीम कोर्ट ,केजरीवाल के खिलाफ कोई केस नहीं- सुप्रीम कोर्ट ,5 साल बाद देश में चुनाव हो रहे हैं- सुप्रीम कोर्ट, ED ने सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की शिकायत की,संजय सिंह अपनी जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं- ED, केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं- सुप्रीम कोर्ट, केजरीवाल सीएम हैं, ये चुनाव का समय है- सुप्रीम , कोर्ट,केजरीवाल के खिलाफ कोई केस नहीं- सुप्रीम कोर्ट ,5 साल बाद देश में चुनाव हो रहे हैं- सुप्रीम कोर्ट ,ED ने सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की शिकायत की , संजय सिंह अपनी जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं- ED
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, प्रीम कोर्ट ने कहा, केजरीवाल चुने हुए सीएम हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्रचार करने में कोई दिक्कत नहीं, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की, ये परिस्थिति सामान्य नहीं – सुप्रीम कोर्ट
➡दिल्ली- कांग्रेस से इस्तीफ़े के बाद राधिका खेड़ा BJP में शामिल, कलाकार शेखर सुमन ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
ब्यूरो रिपोर्ट