संभल* वोटर्स के साथ बुथ पर पुलिस ने की मारपीट*
संभल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस लाठीचार्ज करने और वोटर्स के साथ मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं।
ताजा वीडियो संभल लोकसभा के विधानसभा असमौली ग्राम ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का है जहां पुलिस ने लाठी चार्ज करके पोलिंग स्टेशन से वोटर्स को खदेड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट