चोरो का कोहराम, सात घरों से किया लाखों का माल पार।
कानपुर नगर, कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में लागतार चोरो का जहां आतंक छाया हुआ है तो पुलिस पूरी तरह से इन चोरो पर लगाम लगाने में फेल हो चुकी है। पुलिस का हर प्रयास नाकाफी सा नजर आ रहा है। पुलिस को ढेंगा दिखाते हुए कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में मंगलवार की देर रात चोरो ने 7 घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों का माल पार कर दिया गया। एक घरमें गृहस्वामी की आंख खुलने पर चोर को दबोच लिया गया।
कानपुर के दक्षिण क्षेत्र मे लगातार चोरो का कहर जारी है। मंगलवार की रात में चोरो द्वारा सात घरों को निशाना बनाया गया। दबौली वेस्ट के रहने वाले सुनील शर्मा ने बताया कि उनके यहां बच्चे की साईकल चोरो ने चोरी कर ली और कुछदूरी पर रहने वाले कमलेश सिंह के घर से डेढ लाख के जेवर, कपडे चोरी कर लिये। कमलेश का कहना है कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है और उसके लिए कपडे, नकदी और जेवरी रखे हुए थे। इसी प्रकार चोरो ने खेतु पांडेय तथा सूरज के घर से मोबाइल, राम प्रकाश यादव के यहां से नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया लेकिन इस बीच राम प्रकार की आंख खुल जाने तथा उनके शोर मचाने के कारण चोरो ने भागने का प्रयास किया, जिसमें एक को मोहल्ले के लोगों ने पकड लिया वह मोहल्ले का ही रहने वाला बताया जाता है। गोविंद नगर दरोगा द्वारा बताया गया कि चोर और ऑटो को कब्जे में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। ऑटी जो चोर लेकर घूम रहा था वह रनिया से चोरी किया गया था।
हरिओम की रिपोर्ट