असलहा लिये सपा नेता के डांस का वीडियों वायरलय, पुलिस कमिश्नर ने दिया कार्यवाई के निर्देश।
कानपुर नगर, सपा नेता का एक वीडियों, जिसमें वह तथा उनके सार्थी असलहों को लहराकर डांस करते नजर आ रहे है, तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो गया तथा इसमें तत्काल पुलिस कमिश्नर कानपुर द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यवाई करने के निर्देश दिऐ गये।
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के हिस्ट्रीसीटर नेता पिंटू ठाकुर तथा पांच अन्य लोगों का एक विडियों में सभी असलाहा हाथों में लेकर डांस करते नजर आ रहे है, तेजी के साथ सोशन मीडिया में वायरल हो गया है। सभी उपस्थित जन फिल्मी गीत की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है। वायरल वीडियों को पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार द्वारा संज्ञान में लेतेे हुए कार्यवाई करने के निर्देश दिये गये है। वायरल वीडियों में सपा नेता पिंटू ठाकुर के अलावा कलेक्टरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर ज्ञानू बाजपेई, पूती चंदेल तथा अन्य लोग नजर आ रहे है। पुलिस पडताल कर रही है कि वीडियों कब और कहा की है।
हरिओम की रिपोर्ट