*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1/5/2024*
*1* ‘जब तक जिंदा हूं OBC, SC और ST का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देने दूंगा’, तेलंगाना में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
*2* पीएम मोदी ने कहा कि इनका संविधान से कोई लेना देना नहीं। ये शाही परिवार के लिए सत्ता उनके पास रहे तो सबकुछ अच्छा लेकिन सत्ता चला जाए तो सबकुछ निकम्मा। ये वो लोग हैं जो संसद चलने नहीं देना चाहते। ये लोग चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।
*3* लोकसभा चुनाव-2024: प्रियंका असम में बोलीं- CM हिमंता कांग्रेस में थे तो उनके खिलाफ गंभीर आरोप थे, भाजपा में जाते ही सब धुल गए
*4* प्रियंका ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा का एक नेता हजारों महिलाओं का यौन शोषण कर विदेश भाग गया। नरेंद्र मोदी जी कुछ दिनों पहले इसी नेता के लिए भरे मंच से वोट मांग रहे थे। देश में जहां भी महिलाओं पर अपराध हुए, चाहे वह हाथरस हो, उन्नाव हो या मणिपुर.. उसमें भाजपा के नेता शामिल रहे हैं। मोदी सरकार सिर्फ अपराधियों की रक्षा करती आई है।
*5* राहुल गांधी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथ ले लिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है। प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा।
*6* कोरोना टीके से रिस्क 10 लाख में महज 1 को, इसलिए घबराएं नहीं, डॉक्टर बोले- साइड इफेक्ट तो 6 महीने में ही दिख जाते
*7* COVISHIELD का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मेडिकल टीम से कराई जाए साइड इफेक्ट की जांच
*8* फिर तो दाऊद इब्राहिम भी पार्टी बना लेगा; जेल में बंद नेताओं को नहीं दे सकते प्रचार की छूट: कोर्ट
*9* सलमान के घर फायरिंग केस के आरोपी ने आत्महत्या की, 6 दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था, चादर से फांसी लगाई
*10* ‘इमारतों में दफन कर देंगे’, दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी, सामने आया विदेशी कनेक्शन
*11* GST कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड टूटे, लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार का खजाना भरा, पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार आंकड़ा
*12* लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने दो और उम्मीदवारों का किया एलान, सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे को भी मिला टिकट
*13* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूल गए NDA का टारगेट, फिर फिसली जुबान तो पहुंचा दिया 4 हजार पार
*14* टीवी पर राज करने के बाद अब Anupamaa ने सियासत में रखा कदम, मिथुन चक्रवर्ती की तरह रूपाली ने थामा BJP का हाथ
*15* *अब से कुछ ही देर में शहर में आज दो बड़ी चुनावी सभाएं, एनडीए उम्मीदवार के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी तो दुसरी और इंडिया एलायंस के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे की सभा*
ब्यूरो रिपोर्ट