गोल्डन बनाना खाओ, विटामिन ई की कमी होगी पूरी
कानपुर नगर, एस एन सेन बालिका महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में चल रहे व्याख्यान माला के सातवें दिन दलहन अनुसंधान संस्थान से आयी डॉ मीनल राठौर ने अपने व्याख्यान में अत्यंत रोचक विषय टिश्यू कल्चर पर बताया कि हम टिशू कल्चर से विकसित कर सकते है ट्रांसजेनिक पौधे जो अच्छे गुड़ो से भरपूर होते हैं जैसे बी टी कॉटन।
उन्होंने गोल्डन बनाना का उदाहरण देते हुए बताया हमारे देश के वैज्ञानिकों ने गोल्डन बनाना विकसित किया है जिनको २ की मात्रा में खाने से खाने पर मेडिकली बॉडी में जितनी विटामिन ई की आवश्यकता है पूरी हो जाती है। अत्यंत रोचक व्याख्यानको छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से सुना व्याख्यान के अंत में प्रश्न भी पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान किया।डॉ मीनल को धन्यवाद के साथ सम्मानित किया गया । व्याख्यान में वनस्पति विज्ञान की छात्राओ के अतिरिक्त, डॉ शैल बाजपेयी, डॉ शिवांगी यादव,डॉ अमिता सिंह ,डॉ समीक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे ।
हरिओम