बढ़ती गर्मी व प्रदूषण के कारण बढ़ रही पेट के मरीजों की संख्या।
कानपुर नगर, कंपू नगर के उर्सला अस्पताल में हजारों की संख्या में पेट की तकलीफों से जुड़े मरीजो कि संख्या दिन पर दिन बढ़टी जा रहे है ।
डॉक्टर गौतम जैन ने इस संबंध में बताया कि उल्टी, बदहजमी, भूख कम हो जाना, पतली लैट्रिन आना, इस तरह के अनेकों लक्षण पेट के मरीज में पाए जाते हैं। आज उर्सला अस्पताल के डॉ गौतम जैन ने बताया की पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए गंदा पानी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है, ज्यादातर लोग गंदी जगह से खुला या पाउच वाला पानी पीते है, खुला हुआ सामान सड़कों पर खाते है, ढेलों पर बिकने वाले कटे हुए फल का सेवन करते है जिससे डायरिया की समस्या पैदा होती है । जितनी गर्मी बढ़ रही है उतना ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है लोगों को खुले में बिक रही चीज नहीं खानी चाहिए । ज्यादातर लोग सूती कपड़े पहने व नींबू पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
हरिओम की रिपोर्ट