स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू।
कानपुर नगर, नए शिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए क्राइस्ट चर्च कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि बीते सोमवार से इस प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
इस सम्बन्ध में कॉलेज के डा0 एसपी सिंह द्वारा बताया गया कि प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है तथा सभी प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जायेगे। बीए में 360, बीकाम में 400 एव ंबीएससी में 480 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रवेश के लिए महाविधालय की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के लिए 30 तक कर सकेंगे आवेदन
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षा संस्थाना(आईटीआई), पांडू नगर में संचालित होने वाले कार-ट्रक ड्राइविंग के लिए संचालित प्रशिक्षण कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को अपने आवेदन 20 अप्रैल तक जमा कर सकते है।
हरिओम की रिपोर्ट