भाजपा नेता प्रकाश शर्मा नही करायेंगे लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन।
कानपुर नगर, भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा बजंरग दल के पूर्व राष्ट्रीय संचालक प्रकाश शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव में उनके चुनाव लडने की खबरों को विराम दे दिया गया। बीते कुछ दिनो से भाजपा और संघ दोनो के राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच चर्चा में बने हुए प्रकाश ने वार्ता के दौरान चुनाव न लडने की बात कही।
भाजपा नेता प्रकाश शर्मा द्वारा शिवाला स्थित हनुमान मंदिर में बैठक की गयी, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होने चुनाव में नमांकन कराने या न कराने पर विचार व्यक्त करने को कहा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा अपील की गयी कि पार्टी की अखंडता को बनाये रखने के लिए नामांकन न कराये। प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चाहते है कि वह नामांकन न कराये और उन्होने उन्होने नामांकन न कराने का फैसला लिया। उन्होने कहा मेरे पत्र से नीचे से ऊपर तक हडकंप मचा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मेरे पत्र को स्वीकार कर पढा है, यह हमारे लिए बडी बात है। मैने पत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं की बात ही ऊपर पहुंचाई है। कहा मेरा मानना है कि पार्टी का अति नही होना चाहिये। उन्होने बताया कि किस प्रकार उन्होने व उनके सााि जुडे कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। अनकों चुनावों में विश्व हिंदू परिषद से जुडे रहकर कई प्रत्याशियों को जिताया और विपक्षियों को हराया भी। कहा कि पार्टी हित में आज वह फिर से भाजपा के समर्थन में खडे है और 400 सीटों के लक्ष्य के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।