कानपुर के सेन थाना अंतर्गत।*
कानपुर में भू माफियाओं का बोलबाला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का *भू माफियाओं* के खिलाफ कार्यवाही करने के फरमान जारी होने के बाद भी दबंग किस्म के भू माफियाओं को नही पुलिस का डर ।
कानपुर में महिला अपने प्लॉट क बनवा रही थी तभी दबंग भू माफिया *रेशू_यादव* और *वीरू_यादव* अपने कई साथियों के साथ पहुंच कर महिला को डराकर कार्य को रुकवा दिया जाता।
दबंगो द्वारा महिला से 5 लाख रुपए की मांग की जाती है और बोलते है 5 लाख दो तब काम कराओ।
पीड़ित महिला ने सबंधित थाना पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
संबंधित थाना पुलिस ने पीड़ित महिला से शिकायत पत्र को लेकर दबंग किस्म के अपराधियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया ।*
पीड़ित महिला का कैहना यह है की अब पुलिस के द्वारा कार्यवाही का इंतजार है.!!
अब देखना यह है पुलिस के द्वारा जांच में क्या आता है सामने….*?*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




