*कानपुर
*पीड़िताए न्याय के लिए पस्त*
*किदवईनगर पिंक चौकी दलाली में मस्त*
*मैडम बोली:आपका क्षेत्र संवेदनशील है पुलिस वहां नही जा सकती।*
कानपुर दक्षिण के किदवईनगर चौराहे पर स्थित पिंक चौकी जो महिला संबंधित अपराधों में त्वरित एवम प्रभावी कार्यवाही के लिए बनाई गई थी आजकल वो चौकी दलाली का अड्डा बना हुई है
सूत्रों की माने तो चौकी के आसपास घूमने वाले दलाल तुरंत करा देते है मैडम से सेटिंग
सेटिंग के इस खेल में पीड़ित महिलाएं रह जाती है न्याय से वंचित
बेकनगंज निवासी पीड़िता ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ घरेलू हिंसा और धमकाने का प्रार्थनापत्र लगभग 20 दिन पूर्व दिया था जो की पिंक चौकी के शिकायती रजिस्टर में 18 नंबर पे दर्ज है
लेकिन सेटिंग गेटिंग के चलते आरोपियों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,चौकी प्रभारी रूबी सिंह द्वारा सिर्फ पीड़िता को आश्वासन ही दिया गया।
बड़े-बड़े गुंडे और माफियाओं को घुटने पे लाने वाली कानपुर पुलिस की पिंक चौकी प्रभारी का पीड़िता के ज्यादा दबाव बनाने पर बड़ा ही हास्यास्पद तर्क दिया गया की *आपका क्षेत्र संवेदनशील है पुलिस वहां नही जा सकती।*
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है की आरोपियों को चौकी में बिठाल के दलालों के माध्यम से मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है पिंक चौकी प्रभारी महोदया
अब देखना ये होगा की इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट