12 तारीख के बाद सभी की ड्यूटी होंगी निरस्त
कानपुर नगर, डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी सम्मानित शिक्षकों को अवगत कराना है कि आज सीडीओ ऑफिस से आदरणीय कूटा अध्यक्ष प्रो बीडी पांडे सर को गीता नगर स्थित अपने कार्यालय विकास प्राधिकरण में बुलाया गया और आश्वस्त किया गया है कि 12 तारीख के बाद सभी की ड्यूटी निरस्त होगी । कल अपराह्न मेरी भी सीडीओ सर से टेलिफ़ोनिक वार्ता में भी उनका यही जवाब था कि हमारे संज्ञान में है ड्यूटी निरस्त होगी।
हरिओम की रिपोर्ट




