BJP कहती है कांग्रेस ने बूढ़े को टिकट दे दिया, तो चलो मैं अब अपनी जवानी दिखाता हूं : दिग्विजय सिंह
– April 06, 2024
राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिग्विजय सिंह खुद को जवान बता रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने नरसिंहगढ़ के गुराड़िया गांव में जनचर्चा के दौरान ये बात कही. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. चुनाव लड़ना है तो सभी के बीच पहुंचना जरूरी है. इसलिए वादा निभाओ पदयात्रा निकालकर सभी से मुलाकात कर रहा हूँ.
दिग्विजय ने कहा कि “पदयात्रा का दूसरा कारण है भाजपा, जो बार बार कहती है कि बूढ़े को टिकिट दे दिया. बूढ़े को टिकिट दे दिया. तो मैंने कहा चलो मेरी जवानी देख लो” इसलिए पदयात्रा शुरू कर दी. दिग्विजय सिंह ने जनता के बीच पहुंचकर सवाल किया कि बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. क्या स्थानीय समस्याओं को निबटाने के लिए मोदी को बताओगे या हमें बताओगे. किसानों-गरीबों की लड़ाई हम लड़ेंगे
दिग्विजय सिंह जब बयान दे रहे थे तभी एक समर्थक ने कहा कि राजा साहब के पास क्या कमी है. लेकिन फिर भी हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं. राजा साहब के लिए जान की बाजी लगा देंगे. दिग्विजय सिंह ने शाबाशी देते हुए कहा कि जो मैं कहना चाहता था आपने कह दिया.
बता दें सहस्त्रजय सिंह गांवों में घूमकर लोगों से अपने दादा को जिताने के लिए समर्थन मांग रहा है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा निकाली जा रही ‘वादा निभाओ यात्रा’ के समर्थन में राघोगढ़ और चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में उनका 7 साल पोता सहस्त्रजय सिंह भी दिखाई दे रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने गांव में निकाली जा रही यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लालच और झांसे देकर मतदाताओं को ठग रही है। लाडली बहना योजना लागू की लेकिन चुनाव होने के बाद इस योजना के तहत किए गए वादे पूरे नहीं हुए। 3 हज़ार प्रति माह देने का वादा किया गया था लेकिन भाजपा ने 1250 रुपए भी बंद कर दिए हैं।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट