सपा ने मंगलवार को मुरादाबाद से अपने सांसद डॉ. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने पार्टी के सिंबल पर अपना पर्चा भी भर दिया। लेकिन, ऐन वक्त पर डॉ. एसटी हसन का टिकट काटकर सिंबल बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को दे दिया है। बताते हैं कि डॉ. एसटी हसन से आजम खां नाराज चल रहे हैं और उन्हीं के कहने पर यह टिकट बदला गया है।
फिरोज खान की रिपोर्ट