शहर में एक के बाद एक अग्निकांड से मची दहशत
*थाना गोविंद नगर क्षेत्र दादा नगर में भीषण आग लगी*
*राजा लेदर फैक्ट्री में भड़के आग के शोले*
*सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा और चौकी प्रभारी अंकुर मालिक*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में फजल गंज फायर स्टेशन से फायर टेंडर 7655 व वाटर बाउजर 0570 घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे।*
*काफी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की सूझबूझ और फायर कर्मियों की जी तोड़ मेहनत से कई लोगों की जान बची।*
*इस अग्निकांड से कोई जनहानि नही।*
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट