यूपी के प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
प्रथम चरण में आज कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि
लोकसभा क्षेत्र 1-सहारनपुर में 04, 2-कैराना में 07, 3-मुजफ्फरनगर में 11, 4-बिजनौर में 04, 5-नगीना में 03, 6-मुरादाबाद में 05, 7- रामपुर में 05, 26-पीलीभीत में 03 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा
पीलीभीत लोकसभा सीट में अब तक कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें आज मंगलवार को 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें बहुजन समाज पार्टी से अनीस अहमद खान (फूल बाबू), समाजवादी पार्टी से भगवत सरण गंगवार, स्वतंत्र प्रत्याशी में आदर्श पाण्डेय हैं।
फिरोज खान की रिपोर्ट