*कानपुर के जूही और मिलिट्री कैंप चौकी थाना अंतर्गत।*
कानपुर नगर के जूही थाना के* *थाना प्रभारी और मिलिट्री कैंप चौकी *प्रभारी कुलदीप कुमार ऑपरेशन* *त्रिनेत्र का पालन करते हुए सड़क पर उतरे*
कानपुर नगर के जूही थाना अंतर्गत की सड़क पर पुलिस की गस्त से *नशे नशे वही और उपद्रवियों* में मची *खलबली* ।
तेज तर्रार सीपी अखिल कुमार जी के निर्देश में *जूही थाना के थाना प्रभारी और मिलिट्री कैंप चौकी प्रभारी कुलदीप* कुमार थाना प्रभारी ने सड़क पर उतरकर आम जनता से रूबरू होकर जनता से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
आम जनता से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सबको जागरूक किया।*
बाजारों और व्यापारियों से मिलकर क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए।
सड़क पर पुलिस को देखते हुए नशेबाज और उपद्रवियों का रोड से गायब होना नजर आया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट