*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* होली का पर्व जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए… राष्ट्रपति, PM मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने रंगों के त्योहार की दी शुभकामनाएं
*2* होली पर अयोध्या-मथुरा से अमेरिका तक उड़े रंग, अयोध्या में रामलला के लिए फूलों का गुलाल, राजस्थान में फाग गीतों पर झूमे विदेशी
*3* महाकाल के गर्भगृह में आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, भस्म आरती के दौरान भड़की आग; CM बोले- घायलों को 1-1 लाख रु. देंगे
*4* ‘ये दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक’, उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख
*5* केरल भाजपा अध्यक्ष बोले- ‘वायनाड में राहुल गांधी का वही हश्र होगा जो पिछली बार अमेठी में हुआ था’
*6* ‘कांग्रेस को भ्रष्ट मुक्त बना रहे हैं पीएम मोदी’, नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर जयराम रमेश का तंज
*7* भारत-रूस एक दूसरे के हितों का रखते हैं ख्याल, सिंगापुर में बोले- विदेश मंत्री एस जयशंकर, मॉस्को आतंकी हमले पर जताया दुख
*8* ‘आतंकवाद का पनाहगाह, लोकतंत्र पर उपदेश दे रहा’, IPU के मंच पर पाकिस्तान को भारत ने लताड़ा
*9* कर्नाटक के खनन कारोबारी जर्नादन रेड्डी भाजपा में लौटे, दो साल पहले अलग पार्टी बनाई थी, बोले- मां की गोद में लौटा हूं
*10* सिद्धारमैया बोले-मंत्रियों के बच्चों को टिकट देना वंशवाद नहीं, कर्नाटक कांग्रेस ने नेताओं के 12 रिश्तेदारों को उम्मीदवार बनाया, खड़गे के दामाद को भी टिकट
*11* राजस्थान नागौर से हनुमान बेनीवाल ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार, ज्योति मिर्धा से फिर टक्कर
*12* कल अखबार नहीं आएगा, देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर सुबह शाम की खबर पर मिलेगी
*13* IPL-2024 में आज RCB vs PBKS, बेंगलुरु में चार साल बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट