प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस इंतज़ार में अबतक टिकट की घोषणा नहीं की गई. बीजेपी प्रियंका गांधी के टिकट की घोषणा के इंतज़ार में है. यहां से समाजवादी पार्टी के बाग़ी मनोज पांडेय, यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दावेदार हैं. बीजेपी किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला सकती है. हालांकि, चयन का आधार प्रियंका गांधी के लड़ने या न लड़ने पर तय होगा. यहां चुनाव 20 मई को होगा.
फिरोज खान की रिपोर्ट