लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही है कार्रवा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता जिले में प्राभावशील होने से आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उडनदस्तो (फलाईंग स्कॉट टीम) का गठन किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही है कार्रवाई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता जिले में प्राभावशील होने से आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उडनदस्तो (फलाईंग स्कॉट टीम) का गठन किया गया है।
आर्दश आचार संहिता लागू होते ही. श्रीमति वंदना पाण्डेय, सहायक आशुयक्त आबकारी रायसेन द्वारा स्वंम जाकर मद्य भण्डागारों/ इकाईयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें उपायुक्त आबकारी संभगीय उड़नदस्ता भोपाल श्री यशवंत कुमार धनौरा, के साथ-साथ दिनांक 22.03.2024 को सोम आसवानी सेहतगंज का निरीक्षण किया जाकर समस्त प्रकार की कमियों की पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें इकाई में प्रति यूनिट पर सी.सी.टी.व्ही कैमारों को सूचारू रूप से 24×7 की निगरानी में कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये है। कैमरो से निगरानी कन्ट्रोल रूम भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
गठित उडनदस्तो (फलाईंग स्कॉट टीम) द्वारा आदर्श आचार संहिता अवधि से दिनांक 22.03.2024 तक कुल 29 प्रकरणों में देशी / विदेशी / हाथ भट्टी मदिरा मात्रा 175 बल्क लीटर एवं लाहन मात्रा 3920 किलो ग्राम जप्त की गई है। जप्त मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 44,22,185/- (रूपये चवालिस लाख बाईस हजार एक सौ पचासी) है। एक प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण में मोटर साइकिल जप्त किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य 100000/- (रूपये एक लाख) है। श्रीमति वंदना पाण्डेय, सहायक आयक्त आबकारी रायसेन द्वारा बताया गया है कि लोक सभा निर्वाचन 2024 अवधि में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट