ब्रेकिंग,
कानपुर के बर्रा थाना अंतर्गत।
बर्रा गांव में एक हि यादव परिवार के भाईयो में आपसी विवाद होने पर एक भाई विनेश यादव ने बिना भाईयो के सहमति से बने भैसो के चट्टे में अवैध निर्माण कराया गया।
मुस्कान ढाबा के मालिक ने पुलिस से शिकायत की आपसी बटवारा और विवाद होने के चलते बिना सहमति के निर्माण कराया गया।
बर्रा पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच के काम कर रहे लेबर को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
पुलिस से बात करने पर बताया गया की मौके पर जिसके द्वारा कार्य करवाया गया उसको बुलाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट