कानपुर
*डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी की सक्रियता से क्षेत्र में अपराध पर लगता अंकुश*
*दक्षिण जोन में पुलिस का सख़्त एक्शन, रातभर चला पैदल गश्त व चेकिंग अभियान*
*शहर में कानून-व्यवस्था और रात्रिकालीन शांति बनाए रखने के लिए दक्षिण जोन पुलिस ने सघन पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में एडीसीपी योगेश कुमार, एसीपी नौबस्ता चित्रांशू गौतम तथा थाना नौबस्ता, बर्रा व गुजैनी के प्रभारी निरीक्षकों ने विभिन्न इलाकों में मोर्चा संभाला*।
*नौबस्ता चौराहा, विराट नगर, यादव मार्केट, बर्रा-8, सब्जी मंडी रोड और जरौली फेस-2 में देर रात तक चेकिंग की गई*।
रात 10 बजे के बाद खुली दुकानों को तत्काल बंद कराया गया
दुकानदारों व होटल संचालकों को तय समय के बाद संचालन न करने के सख़्त निर्देश
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, होटलों की गहन जांच
*पुलिस अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी से इलाके में सुरक्षा का मजबूत संदेश गया और आमजन का पुलिस पर भरोसा और बढ़ा*।
*डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी की लगातार सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप,भ्रष्ट कर्मियों पर भी कड़ी नजर*।
*अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दक्षिण जोन पुलिस लगातार ज़मीन पर उतरकर कर रही है उचित कार्यवाही*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




