*कानपुर ट्रैफिक
कानपुर ट्रैफिक अपडेट परमट चौराहे ग्वालटोली कट जीटी रोड में रोड पर लगे!!
*TSI रामनारायण सिंह ने गाड़ी चालक से करी ₹500 की अवैध वसूली*
वीडियो जब बन गया तो Tsi महोदय बौखला गए !!
*जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!*
*कानपुर के ट्रैफिक पॉइंट परमट चौराहे ग्वालटोली कट जीटी रोड पर लगे Tsi रामनारायण सिंह और उनके सिपाही,पुलिस की बर्दी को शर्मशार कर कर रहे है उगाही,.!!*
TSI रामनारायण सिंह को ट्रैफिक से ज्यादा अवैध वसुली करने पर हैं ध्यान पूछने पर TSI साहब बौखला गए
*कानपुर ट्रैफिक पॉइंट परमट चौराहे ग्वालटोली कट जीटी रोड पर लगे टी एस आई और सिपाही पर लगे वसूली के आरोप.!!*
गाड़ी चालक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी₹500 मांग रहे जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर.!!
*आपको बता दे की ट्रैफिक डीसीपी अवैध वसूली को लेकर सख्त होने के बाबजूद ये वसूली बाज दरोगा बाज नही आ रहे है,.!!*
आप वीडियो देख कर खुद अंदाजा लगा सकते है ,की कैसे गाड़ी चालक से अवैध वसूली कर रहे है,.!!
*शायद ये वसूली बाज ट्रैफिक के Tsi रामनारायण सिंह अपने आप को ट्रैफिक डीसीपी से बड़ा समझते है.!!*
तभी तो अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे है, आखिर कब कानपुर शहर इन बसूली बाज ट्रैफिक पुलिस से निजात मिलेगी,.!!
*और कब इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी,या फिर यू ही अवैध वसूली का सिलसिला सुचारू रूप से जारी रहेगा.!!*
पत्रकार तो इनके काली कमाई का पर्दा फांस करते रहेंगे , अब कार्यवाही करना उच्च अधिकारियों का काम है,.!!
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट