वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
कानपुर नगर,
जुगल देवी सरस्वती विधा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विधालय, दीन दयाल नगर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शर्मा ने परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए विधालय की वार्षिक गतिविधियों की चर्चा की।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का विवरण देते हुए परीक्षा प्रमुख समीर दीक्षित ने बताया कि यह स्थान सभी वर्ग की सर्म्पूण छात्र संख्या के आधार पर दिये जाते है। उ0प्र0 उच्चतर शिक्षा आयोजन के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने कहा श्रेष्ठता सूची में अपना नाम अंकित कराने से वंचित रह गये छात्रों को परिणाम से निराश नही होना चाहिये। डा0 अमेय करकरे ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन में प्रगति के द्वार खोलती है। अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्ता ने संस्कार विहीन शिक्षा व्यक्ति के क्षणिक स्वार्थ की पूर्ति तो कर सकती है लेकिन न तो उसके दीर्घजीवन के लिए कल्याणकारी है न ही समाज व राष्ट्र के लिए। डा0 जगन्नाथ गुप्त ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। अपने वर्ग मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रापत करने वाले तथा अन्य क्रिया कलापों में भाग लेने वाले कुल 51 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संचालन आशीष द्विवेदी ने किया।
हरिओम की रिपोर्ट