नवजात शिशु व गर्भवती महिला देश भर में कहीं भी लगवा सकती है टीका।
अब यू-विन की सहायता से किया जायेगा नवजात और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण साथ ही टीकाकरण का डाटा भी होगा सुरक्षित
कानपुर नगर, अब यू-विन एप की सहायता से नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का देश में किसी भी स्थान पर टीकाकरण किया जा सकता है। इस एप पर या पोर्टल पर गर्भवती महिला तथा नवजात शिशुओं से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्रो की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके लिए कुछ दिन पहले दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।
बताते चले कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण काल में कोविन पोर्ट के द्वारा सहायता लेते हुए लोगों की मदद की गयी थी, उनका डाटा सुरक्षित किया गया था, ठीक उसी प्रकार से अब नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं के लिए यू-विन एप या पोर्टल की भी सहायता ली जायेगी। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि जहां यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद नवजात बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को देश में किसी भी स्थान पर टीका लगवाने की आसानी होगी तो वहीं पेार्टल पर गर्भवती व नवजात बच्चाचें का टीकाकरण केंद्रो की जानकारी तथा बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। यू विन पोर्टल या एप को मोबाइल में डाउनलोड कर पंजीकरण किया जा सकता है। इसमें जनपद के नवशिशुओं के साथ गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण का डाटा सुरक्षित होगा और टीकाकरण के बाद डिजिटल प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा।