नगर सीट पर कांग्रेस दावेंदारों को हाथ लग सकती है निराशा
कांग्रेस के खाते में आई कानपुर लोकसभा सीट, चुनावी रण में उतारा जा सकता है प्रियंका टीम का सदस्य
कानपुर नगर, कानपुर कांग्रेस को कानपुर लोकसभा सीट गठबंधन के बाद मिली है और अब इसके लिए प्रत्याशियों के बीच उठा-पटक शुरू हो चुकी है। जहां कांग्रेस को इस सीट पर कानपुर से मजबूत दावेदार की तलाश है तो वहीं कयास यह भी लगाया जा सकता है कि इस बार टीम प्रियका के किसी सदसय को यह अवसर दिया जा सकता है। फिलहाल अभी तक 14 कांग्रेसी दावेदारों ने इस सीट के लिए अपनी दावेंदारी ठोंकी है।
बतादें कि बडी ही विकट स्थिति के निर्माण के बाद अंत में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सपा से ताल-मेल बैठ गया और कानपुर लोकसभा सीट गठबंधन के बाद कांग्रेस को मिली। इससे पहले कांग्रेस के बडे नेता और मजबूत दावेंदार अपय कपूर ने कांग्रेस को छोड कर बीजेपी का हाथ पकड लिया और यह बडा झटका कांग्रेस केे लिए झेलना आसान नही था। अब कानपुर में जहां एक बार सीट मिलने और गठबंधन होने से कांग्रेसियों में उत्साह जागा है तो वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष नौशाद हो पूरे नगर का जिम्मा सौंप दिया गया है। लोकसभा चुनाव में अभी तक शहर से लगभग 14 दावेंदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है लेकिन कयास यह भी लगाया जा सकता है कि इस सीट के लिए टीम प्रियंका का कोई सदस्य चुना जा सकता है। इससे पहले विधान सभा चुनाव में भी टीम प्रियंका के ही सदस्यों को प्राथमिकता मिली थी। इसी को देखते हुए यदि इस सीट के लिए भी प्रियंका टीम के किसी सदस्य को वरीयता मिली तो कानपुर के दावेदारों को निराशा ही हाथ लगेगी और यह कांग्रेस के लिए घातक भी साबित हो सकती है। दबी आवाज में कहा जा रहा है कि मैदान कोई और तैयार करे और युद्ध कोई और लडे। अब यह आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जायेगा कि कानपुर लोकसभा सीट के लिए चेहरा कौन होगा और इसका फैसला आला कमान पर टिका हुआ है।
हरिओम की रिपोर्ट