*योगी सरकार के राम राज्य में जनपद उन्नाव के भू माफिया व अवैध व्यापारी जयाउल् व भू माफिया शमसुद्दीन उर्फ भोलू* के हौसले बुलंद शासन प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती
*भू माफिया शमसुद्दीन व जयाउल् का क्या है कारोबार*—- — *जमीनों पर अवैध प्लाटिंग, कब्जेदारी अवैध कारखाने का संचालन आदि प्रकार के व्यापारों से बने अकूत संपत्ति के मालिक*
बेश कीमती उन्नाव सदन नगर पालिका आबादी में दर्ज भूमि पर भूमाफियाओं ने जमा रखा है कब्जा
मामला उन्नाव सदर तहसील से जुड़ा हुआ है जहां पर *जयाउल् हक व भू माफिया के के पांडे के द्वारा अवैध तरीके से आबादी में दर्ज भूमि( छोटा चौराहा DSN मोड़ के सामने) को नगर पालिका उन्नाव सदर मिलीभगत* से अपने नाम दर्ज कर लिया।
*पूर्व में जयाउल् हक पर इसी भूमि को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया था*। (420,506)
भू माफिया के के पांडे व जयाउल् हक के द्वारा जनपद के अन्य जगहों पर भी अवैध तरीके से जमीनों पर प्लाटिंग कर बेचा गया है।
*कुछ नामचीन आकाओ के संरक्षण में इन सभी अवैध कारोबारी द्वारा खेला जाता है बड़ा खेल*
जरूरत पड़ी तो उनके नाम का भी होगा जल्द खुलासा,,
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट