कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के ग्वालटोली थाना प्रभारी एवं सयुंक्त पुलिस टीम ने चोरी का सफल खुलासा..!!*
ग्वालटोली पुलिस ने शातिर चोरो के गिरोह को छः बंगालिया चौराहे के पास से गुप्त सूत्रो की सूचना से धर दबोचा!!*
चोरी/स्नैचिंग में लिप्त अभियुक्तों के पास कब्जे से 02 मोटरसाइकिल व 04 मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों ने चोरी, स्नैचिंग व लूट को अपना पेशा बताया। कार्रवाई डीसीपी/एडीसीपी सेंट्रल के निर्देशन में की गई!
डिस्टिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




