पुलिस मुठभेड में बदमाश के पैर पर लगी गोली, साथी हुआ फरार।
कानपुर नगर, थाना क्षेत्र नौबस्ता बम्बा पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड हो गयी। पुलिस की कार्यवाही के दौरान एक बदमाश के पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिरपडा तो अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना नौबस्ता क्षेत्र के बंबा रोड पर पुलिस द्वारा रात्रि में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाईसवार दो लोगो पर शंक होने के कारण पूंछतांछ के लिए रोकने की जब कोशिश की गयी तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी गयी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गयी, जिससे वह वही गिर गया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जाता है कि दौरान बदमाश का दूसारा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकडा गया बदमाश नौबस्ता के गोवर्धनपुरवा का रहने वाला राजेन्द्र बताया जाता है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही के दौरान बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा तथा तीन कारतूस बरामद किए गए है।
हरिओम की रिपोर्ट