कद्दावर कांग्रेसी नेता अजय कपूर के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत ,
कानपुर नगर, कानपुर से खबर, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन की जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है अजय कपूर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर सिंधी व पंजाबी जो गुटों में बटा था अब एक हो गया आज अजय कपूर के स्वागत में सिंधी समाज में अपार खुशी का माहौल दिखा।
बी जे पी में शामिल होने के उपरांत कानपुर में प्रथम आगमन पर माननीय अजय कपूर का जोरदार स्वागत श्रीझूले लाल शिव मन्दिर व पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वाधान में अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी के नेतृत्व में भारी संख्या में भव्य स्वागत किया।स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से श्याम लाल मूल चंदानी,(अध्यक्ष) बलराम कटारिया, बीलान बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश कटारिया, पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, मनोज तलरेजा, राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज,नरेश फूलवानी, बिहारी लाल बजाज , रमेश मुर्जानी, सुनील अलवानी,आदि उपस्थित रहे ।
हरिओम की रिपोर्ट