जीएसवीएम मेडिकल काूलेज में बनेगा हाईटेक परीक्षा हाल।
कानपुर नगर, कानपुर के जीएसीएम मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक भवन में जल्द ही 500 की क्षमता का उच्च तकनीक से सुसज्जित परीक्षा हॉल यानि हाईटेक परीक्षा हाल का निर्माण कराया जायेगा। इस परीक्षा हॉल के निर्माण के लिए केंद्र द्वारा पांच करोड रूपये जारी कर दिए गए है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही एक हाईटेक परीक्षा हॉल का निर्माण कराया जायेगा। यह परीक्षा हाल कालेज के मुख्य प्रशासनिक भवन में बनाया जायेगा जो उच्च तकनीक से सुसज्जित एक हाईटेक हाल होगा और इस हाल में 500 छात्र-छात्राओं के बैठने की क्षमता होगी। इस सम्बनध में बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट बढाई गयी थी, जिसके बाद परीक्षा हाल छोटा पडने लगा था और तभी से एक नए बडे परीक्षा हाल के बारे में विचार किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और शासन द्वारा उस प्रस्ताव को पास करते हुए पांच करोड की राशि भी जारी कर दी गयी है, जिसके बाद अब टेंडर की प्रक्रिया आरम्भ होनी है। बताया जाता है कि इस नए बनने वाले हाईटेक हाल में आडियों विजुअल सिस्टम लगाया जायेगा, जिसे प्रचार्य कक्ष और परीक्षा नियंत्रक कक्ष से जोडा जायेगा। इसका लाभ यह होगा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा सकेगी।
हरिओम की रिपोर्ट