*सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – MLC प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन आज, भाजपा,सपा आज कराएगी प्रत्याशियों का नामांकन,बीजेपी ने 7 एमएलसी प्रत्याशी किए हैं घोषित , 3 एमएलसी सीटे बीजेपी ने सहयोगी दलों को दी, अपना दल एस से आशीष पटेल का प्रत्याशी बनना तय, रालोद से योगेश चौधरी का नाम पहले से घोषित , बीजेपी ने एसबीएसपी को भी दी है एक सीट.
➡लखनऊ- आंदोलन में सस्पेंड बिजली कर्मी जल्द होंगे बहाल, संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर उठाई मांग,ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को दिए निर्देश ,संघर्ष समिति की जल्द चेयरमैन के साथ होगी बैठक, ठक में कर्मचारियों के बहाल का उठाएंगे मुद्दा.
➡लखनऊ- 16 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाओं का होगा मूल्यांकन, जिले में 3000 शिक्षक करेंगे मूल्यांकन,मूल्यांकन केंद्र में 500 से 600 शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी , सीसीटीवी की निगरानी में होगा कॉपियों का मूल्यांकन , हर परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र बल की रहेगी तैनाती, शिक्षकों और कर्मियों के मोबाइल गेट पर ही होंगे जमा
➡बरेली- सर्राफ की दुकान से 2 महिलाओं ने जेवर किए चोरी, जेवर चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद ,घटना के बाद आरोपी महिलाएं मौके से हुई फरार , पीड़ित सर्राफ ने मामले की शिकायत पुलिस से की , पुलिस आरोपी महिलाओं की कर रही है तलाश, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके की घटना
➡रायबरेली- दूल्हे की हरकत देख दुल्हन हुई नाराज, सात फेरों के बाद बिना दुल्हन के लौटी बारात,दूल्हा कभी मंडप से भागता तो कभी करता धक्का मुक्की , मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा दूल्हा, मान मनौव्वल के बाद भी दोनों पक्षों में नहीं बनी बात, डीह थाना क्षेत्र के पूरे कैथन गांव आई थी बारात
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट