*वर्दी वाले को ही टारगेट बनता हैं इंस्पेक्टर*
कानपुर में ड्रग्स माफिया से दोस्ती निभाने वाले पूर्व थानेदार काकादेव ने थाने का चार्ज लेने के लिए आईपीएस अधिकारी और कुछ पुलिसकर्मियों को बनाया अपना निशाना ?
*वर्दी में रहकर गैर कानूनी कृतियों को बढ़ावा देने का काम करता रहा पूर्व थाना प्रभारी काकादेव* ?
उत्तर प्रदेश पुलिस के सस्पेंड किए गए इस्पेक्टर का कारनामा सामने आया है जिसमें पुलिस विभाग की फिर से भद्द पिट गई है. पूर्व में काकादेव थाने में तैनात रहा काकादेव इस्पेक्टर विनय शर्मा ने आपने कुछ आईपीएस अधिकारी को नीचा दिखाने में लगा हुआ है और फिर से उसी काकादेव थाने का चार्ज पाने के लिए एंटी चोटी का जोर लगा रहा है सूत्र बताते हैं कि विनय शर्मा थाने का चार्ज पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का कहना है कि अब साहब गांजा तस्करों की महिलाओं को आगे करके कुछ पुलिस वालो और पत्रकार पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने में लगे हुए हैं पुलिस के अधिकारियों को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ?
*क्या सिस्टम के दम पर मिलेगा दागी सस्पेंड किए गए थानेदार को चार्ज ? बड़ा सवाल* ?
कानपुर पुलिस के अधिकारियों से एक सवाल है इस पर जांच पड़ताल जरूर करे ?
1== पूर्व काकादेव इंस्पेक्टर विनय शर्मा के टाइम पर कितने एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हुए काकादेव थाने में ?
2= सस्पेंड किए गए थानेदार विनय शर्मा के थाने से जाते ही नए थानेदार ने दर्जन भर दर्ज किए एनडीपीएस के मुकदमे ?
3=काकादेव क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों से इतनी मोहब्बत क्यों थी थानेदार को ?
4== सूत्रों के अनुसार सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर काकादेव का मादक पदार्थ के तस्करों से पुराना नाता रहा है। रायपुरवा में तैनाती के दौरान भी क्राइम ब्रांच की टीम ने शर्मा के क्षेत्र से दो अपराधियो को दबोचा था। इससे नाराज इंस्पेक्टर ने डीसीपी क्राइम और दबिश देने वाली टीम के खिलाफ बगैर सूचना दिए इलाके में दबिश देने पर नाम जीडी में चढ़ा दिया था। इसकी जांच अभी भी जारी है ऐसा सूत्र बताते हैं वही चीज इस बार फिर से थानेदार ने की जैसा ही गांजा तस्करों को दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो थानेदार विनय शर्मा ने दूसरे थानेदार को अपहरण में जेल भेजने की धमकी तक दे डाली थी ?
5 == फर्जी एफआईआर दर्ज करने में माहिर था थानेदार विनय शर्मा ?
6== पूर्व पुलिस कमिश्नर के सस्पेंड करने के बाद भी एक फर्जी तरीके से पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कर गया था ?
6== थानेदार का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है उसके बाद भी कानपुर की मोहमाया नहीं छोड़ रही है ?
पूर्व काकादेव थानेदार विनय शर्मा ने एक गांजा तस्कर को बचाने के लिए इस कदर विवाद किया की दूसरे थानेदार नवबगंज को जेल भेजने की भी धमकी तक दे डाली थी नशे के कारोबारी की गिरफ्तारी की बात जब पूर्व थानेदार काकादेव विनय शर्मा को लगी तो काकादेव पुलिस ने अपने चहेते को बचाने के लिए उसके अपहरण का मामला दर्ज करने का प्लान बनाया और एक फर्जी तरीके से एप्लीकेशन भी ले ली काकादेव पुलिस ने नवाबगंज थाने के प्रभारी को फोन करके गिरफ्तार करने की जानकारी पूछी गई. नवाबगंज थाने के प्रभारी रोहित तिवारी ने जानकारी दे भी दी लेकिन, काकादेव थानेदार ने नवाबगंज थानेदार को बात ही बात में जेल भेज देने की धमकी तक दे डाली थी ?
अब ये सस्पेंड किया हुआ थानेदार विनय शर्मा कानपुर पुलिस के अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसी न किसी थाने का चार्ज लेने की फिराक में है क्या ऐसे दागी इंस्पेक्टर पर मेहरबान होगा कानपुर पुलिस विभाग ?
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट