अग्निकांड से जीवन सुरक्षा को अपने दैनिक कार्यों में शामिल करें।
कानपुर नगर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा, ए सी आई आयल्स प्रा लि, एग्रोटेक फूड्स प्राइवेट लि, एसीआई गारमेन्ट डिवीजन कानपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई शिविर का शुभारम्भ डारेक्टर हर्ष अग्रवाल ने किया प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने दिया।
लखन शुक्ला ने बताया ड्रिल के दौरान काल्पनिक फायर का वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है। बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है । आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग के बारे में बताते हुए फायर सिलेंडर के उपयोग की विधि का भी डैमो दिया साथ ही घायल अवस्था में पट्टी बांधने से खून बहने पर रोकने के तरीके बताए, सीपीआर और घायलों के ट्रांसपोर्टेशन का भी डेमो दिया इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल यश वर्धन अग्रवाल, विमल जैन आशीष कुमार मिश्रा, बी पी त्रिपाठी सोरभ कुमार, वीके सिंह अनुज साहू सुनील प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।