CBI ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीन FIR दर्ज की। एक FIR TMC के पूर्व नेता शहाजहां शेख के खिलाफ है और दो FIR अज्ञात आरोपियों के खिलाफ।
आज हाईकोर्ट ने भी शहाजहां शेख की हिरासत ना देने पर पश्चिम बंगाल सरकार को कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट पर मामला सुनवाई को लिये नहीं आता तब तक हाईकोर्ट का आदेश माना जायेगा।
हाईकोर्ट ने आज फिर शहाजहां शेख को 4:30 बजे तक सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया।
फिरोज खान की रिपोर्ट