ग्वालियर भाजपा कार्यालय के सामने भिड़े BJP प्रत्याशी के समर्थक, चली गोलियां, फायरिंग में एक युवक घायल
– March 04, 2024
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी के जुलूस में शामिल दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद गोली चल गई. गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि शायद पुराने विवाद को लेकर गोली चलाई गई है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, शनिवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इसमें ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है. रविवार को भारत सिंह कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ महाराज बाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे थे. उनके जुलूस में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे..बीजेपी कार्यालय के पास हुआ विवाद
इस जुलूस में धर्मेंद्र और रुस्तम सिंह नामक शख्स भी मौजूद था. बीजेपी कार्यालय से जैसे ही भारत सिंह कुशवाहा निकल कर गए, तभी बीजेपी कार्यालय के पास ही धर्मेंद्र और रुस्तम सिंह में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान रुस्तम सिंह ने अपनी अवैध पिस्टल से गोली चला दी, जो धर्मेंद्र के कंधे में लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए
बीजेपी कार्यालय के पास हुआ विवाद
इस जुलूस में धर्मेंद्र और रुस्तम सिंह नामक शख्स भी मौजूद था. बीजेपी कार्यालय से जैसे ही भारत सिंह कुशवाहा निकल कर गए, तभी बीजेपी कार्यालय के पास ही धर्मेंद्र और रुस्तम सिंह में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान रुस्तम सिंह ने अपनी अवैध पिस्टल से गोली चला दी, जो धर्मेंद्र के कंधे में लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए.
मामले में पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
पुलिस अधिकारी आयुष गुप्ता ने बताया कि भाजपा कार्यालय के पास फायरिंग हुई है. इसमें धर्मेंद्र नाम के युवक को गोली लगी है और रुस्तम नाम के शख्स को पकड़ा गया है, जिसके पास से पिस्टल बरामद हुई है. धर्मेंद्र और रुस्तम के बीच पुराना विवाद चल रहा था और इसी विवाद के वजह से दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा हो गया है. धर्मेंद्र का उपचार जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट