कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत संचालित कोर्स में युवाओं की कमी।
अनिवार्य 75 प्रतिशत उपस्थित भी नही हो पा रही पूरी, 50 प्रतिशत से भी कम हाजरी
प्रशिक्षुओं की उपस्थिति प्रतिशत बढाने जाने पर ही चल पायेगा पूरा कोर्स
कानपुर नगर, कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित किए जा रहे केंद्रो पर विभिन्न कोर्स के माध्यम से युवाओं को दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है। तीन माह की लघु अवधि के इन कोर्सो में ड्रेस, टेलीकाम, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौधोगिकी, निर्माण, ब्यूटी वेलनेस आदि कोर्स संचालित किए जा रहे है, लेकिन अब इन कोर्स के संचालन पर मुसीबत आ पडी है। कारण यह है कि इन कोर्सो के लिए युवा केंद्रो पर नही पहुंच रहे है, जब कि कोर्स में हर प्रशिक्षु की अनिचार्य उपस्थिति 75 प्रतिशत तय है।
कौशल विकास मिशन द्वारा संचाति किए जा रहे केंद्रो पर विभिन्न प्रकार की कलाओं में निपुण बनाने के लिए कोर्स कराये जा रहे है, लेकिन इन कोर्स को जो तीन माह के लिए है, युवाओं की कमी के कारण इनपर संकट खडा हो गया है। केंद्रो पर कौशल दक्षता पान के लिए युवा पहुंच नही रहे है। तीन माह के कोर्स में हर प्रशिक्षु अनिवार्य उपस्थिति 75 प्रतिशत होनी चाहिए लेकिन 50 प्रतिशत से भी कम उपस्थित होने के कारण कोर्स बंद करने की तैयारी की जा रही है। कई प्रशिक्षण केंद्रो पर प्रशिक्षओं की उपस्थित रिपोर्ट तैयारी कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है, जिसपर युवाओं की कमी को लेकर चिंता भी व्यक्त की जा चुकी है। वहीं बताया जाता है कि सेवा प्रदाताओं को इस सम्बन्ध में कहा गया है कि वह प्रशिक्षुओं की उपस्थित प्रतिशत बढाने पर जोर दे। यदि समय रहते युवाओं की उपस्थित में सुधार नही होता है तो कोर्स बंद कर दिया जायेगा और यदि उपस्थित में सुधार होता है तो कोर्स की अवधि भी बढाई जा सकती है।
हरिओम की रिपोर्ट




