वनवासी बच्चों को वस्त्र और भोज्य सामग्री
कानपुर नगर, सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी नीलिमा बाजपेई, पूजा एवं साक्षी ने अनुपम बाजपेई एवं शिवांक बाजपेई की याद में बिरसा मुंडा छात्रावास, काकादेव, कानपुर में रहने वाले वनवासी बच्चों को वस्त्र और भोज्य सामग्री प्रदान की।
वितरण कार्यक्रम के दौरान वस्त्र एवं भोज्य सामग्री पा कर सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। वस्त्र वितरण के इस अवसर पर छात्रावास के कार्यकर्ता डॉ रमाकांत, दिनेश कुमार एवं श्यामू मिश्रा जी उपस्थित रहे ।डॉ रमाकांत जी ने सब सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए मैनेजिंग ट्रस्टी नीलिमा बाजपेई को धन्यवाद दिया।
हरिओम की रिपोर्ट