कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच देर रात तक हुई बातचीत में भी सीटों पर सहमति नहीं बन पाई।
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव, राहुल गांधी के साथ रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे।
अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि अगर गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी के साथ रायबरेली की सभा में शामिल नहीं होंगे। अभी तक गठबंधन फाइनल नहीं हो पाया है।
मुरादाबाद को लेकर समाजवादी पार्टी समझौते के मूड में नहीं है और कांग्रेस मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी से बिजनौर की सीट भी मांग रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ना तो मुरादाबाद और ना ही बिजनौर देने को तैयार है।
जिन सीटों पर सहमति बनी थी वह अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, बांसगांव, महाराजगंज, बाराबंकी, कानपुर, झांसी, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस, सहारनपुर की सीट हैं।
फिरोज खान की रिपोर्ट