पुलिस आयुक्त ने चौराहो का किया निरीक्षण, देखी यातायात व अन्य व्यवस्थाएं
कानपुर नगर, कानपुर के चौराहो की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए नगर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार अपने अमले के साथ सडक पर उतरे और उन्होने नगर के कई चौरहो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा उनका जायजा लिया। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा थाना काकादेव क्षेत्र, स्वरूप नगर गोल चौरहा, थाना नजीरबाद क्षेत्र के कोका-कोला चौराहा आदि का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, पुलिस उउपायुक्त याताया, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, यातायात निरीक्षक सहित थाना प्रभारी स्वरूप नगर, काकादेव नजीराबाद रहे। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियोंको यातायात व्यवस्था के सुदृढ बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हरिओम की रिपोर्ट