व्यापारी प्रतिनिधियों ने सांसद सतयदेव पचौरी के निवास के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर, भारतीय कृषि उत्पाद उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंड तथा भारतीय उधेग व्यापार मंड के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों द्वारा कृषि उत्पादों पर एमएसपी की कानूनी गारंटीदेने या एमएसपी पर कानून बनाने की मांग में कृषि उत्पाद से जुडे व्यापारियों व उधमियों पर कानूनी कार्यवाही, मुकदमा व सजा के प्रावधान के विरोध में व डब्लूटीओ से समझौता समाप्त करने की मांग से होने वाली परेशानियों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी निवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए उन्हे पीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान तय किया गया कि प्रदेश व देश की मंडियों के कृषि उत्पाद के व्यापारियों को जोडते हुए एमएसपी पर कानून नही बनाने की मांग को लेकर लखनऊ व दिल्ली जायेगे। ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा बॉर्ड पर चल रहे पंजाब से चले किसानों द्वारा कृषि उत्पादों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने या एमएसपी पर कानून बनाने की मांग में देश में कृषि उत्पाद के फ्री व्यापार होने में परेशानियां बढेगी। साथ ही जो प्रावधान होगा, उसके दुरूपयोग होने की पूरी सम्भावना हरेगी और किसी भी मंडी के कृषि उत्पाद के व्यापारी द्वारा हल्की क्वालिटी के कृषि उत्पाद को नही खरीदने पर उस उत्पाद के कुछ समय उपरांत खराब होने पर किसान का भी नुकसान होगा। वहीं नया प्रावधान बडी बाधा उत्पन्न करेगा, जिससे मंडियों के अंदर व बाहर व्यापार उधोग प्रभावित होने के साथ किसानों को भी नुकसान की पूरी सम्भावना है। अजय बाजपेई ने कहा कि नौबस्ता गलला मंडी के व्यापारी व प्रदेश के व्यापारियों को कानून की धारा के दायरे में लाना मंडियों के व्यापार को प्रभावित करना होगा। वहीं गुरूजिन्दर सिंह ने कहा कि कृषि उत्पाद से जुडे व्यापारी व महानगर के व्यापारी इस तरह के किसी भी कानून का विरोध करते है, जिसमें कानूनी कार्यवाई या सजा का प्रावधान हो। इस दौरान महेश सोनी, आशीष मिश्र, सिचन त्रिवेदी, पवन गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, अर्जित गुपता, विनोद त्रिपाठी, सत्य प्रकाश गुप्ता अशोक शुक्ला राकेश गुप्ता, विक्की मोरजानी, महेश गुप्ता, गगन सोनी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट