एम्स इंडिया पब्लिक स्कूल में ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर, एम्स इंडिया पब्लिक स्कूल में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स इंडिया के बच्चों के साथ-साथ दूसरे स्कूल के 225 से ज्यादा बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। सारे बच्चों ने अपनी लगन से प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसे विजेताओं ने सोना, चांदी, कांस्य जीता। स्कूल ने दूसरे स्कूल को बच्चों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि सारे बच्चे एक दूसरे से मुकाबला कर सकें और अपने आप को और निखार सकें। प्रतियोगिता में माता-पिता को भी दर्शक के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिन्होनें बड़े ही सब्र के साथ सारे कार्यक्रम का आनंद उठाया। बचे अपने-अपने पदक पाकर बहुत खुश थे।प्रतियोगिता के दौरन स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ.इमरान खान और निदेशक सनोबर नाज़ मौज़ूद थे।
हरिओम की रिपोर्ट